बुधवार, 23 फ़रवरी 2011











मैंने अपनी आंखों से लाशों का जीवन देखा है
आपने लाशों का जीवन देखा है या नहीं
यह मैं नहीं जानता
पर जानता हूॅ लाशों का जीवन
मैँने एक बार भोलानाथ तिवारी की पुस्तक
शब्दों का जीवन पढ़ी थी
जिसमें बताया गया शब्दों का जीवन
शब्द जन्म लेते हैं, शब्द मरते हैं
शब्द बड़े होते हैं, शब्द घटते आदि
ऐसे ही लाशें का जीवन होता हैं
लाशें जन्म लेती है, लाशें मरती हैं
लाशे खाती हंै, लाशें पीती हैं
लाशें हंसती हैँ, लाशें रोती हैं
लाशों का अपना एक संसार है
लाशें युवा भी हैँ, वृद्ध भी
लाशें शिक्षित भी और अशिक्षित भी
लाशें गरीब भी है, अमीर भी
लाशों के यहां जनतंत्र है
मंहगाई और भ्रष्टाचार से लाशें परेशान है
लाशें बेवस और लाचार भी
लाशों की अपनी जातियां हैं और धर्म भी
लाशें अपराधी हैं और दलाल भी
यह सब में लाश की मानिंद बैठा सोच रहा था
तभी मेरे कानों एक गीत सुनाई पड़ा
आओ बच्चों तुम्हें दिखायें झांकी हिन्दुस्तान की...
विवेक दत्त मथुरिया

Related Posts:

  • इस महाभारत को कृष्ण का इंतजार … Read More
  • Read More
  • Read More
  • Read More
  • दुनिया को अब जरूरत है नए धर्म की  विवेक दत्त मथुरिया मंगलवार को जो कुछ पाकिस्तान में हुआ उस दास्तान को कहने में शब्द भी चूक रहे हैं। जिहाद के नाम पर इसे खौफ और आतंक का कारोबार कहिए साह… Read More

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Unordered List

Sample Text

Blog Archive

Popular Posts

Text Widget