बुधवार, 27 अप्रैल 2011

शिकायतें बहुत है मगर किसे सुनाउ,
सब मस्त है अपनी ढपली,अपने राग में ।

जिसे
देखो,वही हलाक करने में है लगा
यह देश है या कसाइयों का बाड़ा ।
जिंदगी फंसी है जद्दोजहद में ,
जैसे किश्ती फंसी हो भंवर में ।
यू न डर इस रात के अँधेरे से ,
फिर एक नयी सुबह होने वाली है

अगर बनना है तुझे आदमी
जा किसी से दिल लगा .
अगर मरना है तो फिर तू जी ,
ताकि मोंत भी एक जश्न हो तेरा
आदमी होने की बस इतनी तफतीस है
किसी के दर्द का एहसास होता है या नहीं .


शनिवार, 23 अप्रैल 2011

रविवार, 17 अप्रैल 2011

शनिवार, 2 अप्रैल 2011

Unordered List

Sample Text

Blog Archive

Popular Posts

Text Widget